न्यूयॉर्क :आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने एक अमेरिकी रेस्तरां को नस्लवादी बताते हुए कहा कि कैलिफोर्निया में एक इतालवी-अमेरिकी रेस्तरां ने उन्हें और उनके परिवार को अपने परिसर से 'वस्तुत:' बाहर फेंक दिया था.
गायिका और कलाकार ने शनिवार को ट्विटर पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है. अनन्या ने एक ट्वीट में कहा कि स्कोपा रेस्टोरेंट ने मुझे और मेरे परिवार को वस्तुत: अपने परिसर से बाहर फेंक दिया. बेहद नस्ली, बेहद दुखद, आपको अपने ग्राहकों से सही व्यवहार करने की जरूरत है. बेहद नस्लवादी. यह ठीक नहीं है.
स्कोपा इटैलियन रूट्स रेस्तरां कैलिफोर्निया में शेफ एंटोनियो लोफासो द्वारा संचालित एक इतालवी-अमेरिकी रेस्तरां है. अनन्या ने लोफासो को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि हम आपके रेस्तरां में खाने के लिये तीन घंटे तक इंतजार करते रहे. शेफ एंटोनियो आपके वेटर जोशुआ सिल्वरमेन का व्यवहार मेरी मां के प्रति बेहद रुखा, नस्लवादी सरीखा था. यह ठीक नहीं है.