वाशिंगटन : दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में अमेरिकी नौसेना (US Navy) की परमाणु पनडुब्बी (submarine) पानी के भीतर संचालन के दौरान अंडरवाटर सीमाउंट से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थी. इसकी पुष्टि नौसेना के दो अधिकारियों ने की.
नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर उन्होंने बताया कि नौसेना ने अब तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया है कि पनडुब्बी 'यूएसएस कनेक्टिकट' (USS Connecticut) अंडरवाटर सीमाउंट से कैसे टकराया तथा इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है.
नौसेना के मुताबिक, पनडुब्बी के परमाणु रिएक्टर और प्रणोदन प्रणाली (nuclear reactor and propulsion system) को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, टक्कर के कारण चालक दल के सदस्य को मामूली चोटें आईं थी.