दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जेएआईएनए सम्मेलन को संबोधित करेंगे दलाई लामा - 21 देशों के 7000 लोगों ने पंजीकरण करवाया

दलाई लामा 'फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएट्स इन नॉर्थ अमेरिका' के बृहस्पतिवार से आरंभ होने जा रहे 21वें सम्मेलन में विशेष संबोधन देंगे. वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.

दलाई लामा
दलाई लामा

By

Published : Jun 30, 2021, 10:39 AM IST

वॉशिंगटन : तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) 'फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएट्स इन नॉर्थ अमेरिका' (Federation of Jain Associates in North America) (JAINA) के बृहस्पतिवार से आरंभ होने जा रहे 21वें सम्मेलन में विशेष संबोधन देंगे. कार्यक्रम के आयोजकों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 (global pandemic covid 19) के कारण यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित (conference held online) किया जा रहा है. छह दिवसीय इस सम्मेलन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए इस वर्ष इसका विस्तार किया गया है. इसमें ब्रिटेन, कनाडा, भारत, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों के लोग शामिल होंगे. सम्मेलन के लिए अभी तक 21 देशों के 7,000 लोगों ने पंजीकरण करवाया है.

पढ़ें-भारत ने आधुनिक भारतीय साहित्य की 10 पुस्तकें शंघाई सहयोग संगठन को भेंट की

'जेएआईएनए' अमेरिका तथा कनाडा में 70 से भी अधिक उत्तर अमेरिकी जैन मंदिरों का मातृ संगठन है. इस वर्ष सम्मेलन का विषय है 'जैनिज्म: ए रेसिलियंट पाथ टू पीस'. इस संगठन की स्थापना 1981 में हुई थी. सम्मेलन में कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details