दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वॉलमार्ट ने मैक्सिको में खोला बंद पड़ा स्टोर, हुई थी 22 लोगों की यहां मौत - Customers return to Walmart where gunman killed 22

वॉलमार्ट ने मैक्सिको में बंद पड़ा स्टोर दोबारा खोला है. इसी स्टोर में हुई गोलाबारी में 22 लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल, यह मामला कोर्ट में है.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 15, 2019, 10:40 AM IST

टेक्सास : वॉलमार्ट ने मैक्सिको के टेक्सास के एल पासो में बंद पड़ा स्टोर को फिर से खोल दिया है. वहां मौजूद एक पुलिसवाले ने बताया कि इसी स्थान पर मेक्सिको में अगस्त में गोलियां चलाईं गई थी. इसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी.

वॉलमार्ट स्टोर को फिर से खोल दिया. फिलहाल इस मामले पर अभी भी मुकदमा चल रहा है. बता जा रहा है कि जिस दिन यह घटना घटी उस दिन स्टोर में गार्ड नहीं था. लगभग 50 लोग पुनर्निर्मित स्थान में प्रवेश करने के लिए सुबह से ही कतार में खड़े हो गए थे.

वॉलमार्ट ने मैक्सिको में खोला बंद पड़ा स्टोर, देखें.

कर्मचारियों ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि 'वॉलमार्ट में आपका स्वागत है.' सभी दुकानदार भी उत्साहित नजर आए.

पढ़ें: अमेरिका ने परमाणु मुद्दे पर बातचीत फिर शुरू करने का प्रस्ताव दिया : उत्तर कोरिया

पुलिस का कहना है कि पैट्रिक क्रूसियस अपने दादा-दादी के घर से 10 घंटे से अधिक समय तक गाड़ी चला कर पहुंचा था और फिर उसने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. वह डलास में रहता था.

बता दें, 21 साल के क्रूसियस ने दोषी नहीं होने की दलील दी है. उस वक्त, जब हमला हुआ तब लातिन एल पासो और स्यूदाद जुआरेज समेत 3,000 से अधिक लोग स्टोर में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details