हवाना :अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बात को नहीं मानते हैं कि कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र आतंकवाद प्रायोजित करता है. इस बात को लेकर क्यूबा पूरी तरह से आश्वस्त है. निवर्तमान अमेरिकी प्रशासन द्वारा क्यूबा को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में फिर से शामिल करने के एक दिन बाद, क्यूबा के एक वरिष्ठ राजनयिक ने यह बात कही.
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने देश के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले को पलटते हुए क्यूबा को 'आतंकवाद प्रायोजित करने वाले' देशों की सूची में फिर से शामिल किया है. यह फैसला बाइडेन के सत्ता संभालने से कुछ दिन पहले लिया गया है.
क्यूबा के विदेश मंत्रालय में अमेरिकी विभाग के महानिदेशक कार्लोस फर्नांडिज डी कोसिओ ने बीते मंगलवार को पत्रकारों से कहा, हम आश्वस्त हैं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी टीम पूरी तरह से जानती है कि क्यूबा आतंकवाद प्रायोजक देश नहीं है और न ही कभी रहा है.
उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि 20 जनवरी को आने वाली सरकार पर इस सच्चाई का एक निश्चित प्रभाव होगा.