दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ सेना को बुलाए जाने की सलाह पर घिरे रक्षा मंत्री - mark esper amid violence in america

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर तब आलोचनाओं के घेरे में आए, जब उन्होंने राज्य के गवर्नरों के साथ बातचीत में कहा कि सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों तथा लुटेरों द्वारा कब्जाए 'युद्ध के मैदान' को अपने नियंत्रण में लेने की जरूरत है. आलोचकों ने उन पर अमेकियों के साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार करके इस संकट का सैन्यीकरण करने का आरोप लगाया.

criticism-of-mark-esper-amid-violence-in-america
अमेरिका में सड़कों पर प्रदर्शन

By

Published : Jun 4, 2020, 12:29 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर प्रदर्शनकारियों से भरी सड़कों को सेना का 'युद्ध मैदान' कहने के लिए आलोचनाओं के घेरे में हैं और उन पर सेना को राजनीति से दूर रखने में विफल रहने का आरोप लगाया जा रहा है.

एस्पर ने देश में सड़कों पर प्रदर्शनों को दबाने के लिए सेना का पूरी तरह इस्तेमाल करने की ट्रंप की चेतावनियों से दूरी बना ली थी. राष्ट्रपति ने संकेत दिया था कि अगर राज्य के गवर्नर हिंसा नहीं रोक सके तो वह सभी उपलब्ध सैन्य बलों का इस्तेमाल करेंगे.

हालांकि एस्पर ने बुधवार को पेंटागन के उस फैसले को बदल दिया कि वॉशिंगटन इलाके से ड्यूटी पर तैनात सैकड़ों सैनिकों को घर भेजा जाएगा.

सेना के मंत्री रयान मैक्कार्थी ने बताया कि एस्पर के ह्वाइट हाउस में एक बैठक में भाग लेने के बाद रुख में बदलाव आया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या एस्पर ने ट्रंप से मुलाकात की और किस वजह से उनके रुख में बदलाव आया है.

एस्पर के ट्रंप के साथ खड़े होने के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मेकनैनी ने कहा, 'अगर उनका रक्षा मंत्री एस्पर से भरोसा खत्म हो चुका होता तो मुझे विश्वास है कि आपको सबसे पहले पता चलता. अभी के लिए एस्पर रक्षा मंत्री हैं और अगर राष्ट्रपति का उन पर से भरोसा उठ जाएगा तो हमें भविष्य में इसके बारे में पता चलेगा.'

पढे़ं :जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ इजराइल में विरोध प्रदर्शन

ओबामा प्रशासन में पेंटागन के शीर्ष नीति अधिकारी रहे जेम्स मिलर ने ट्रंप के चर्च जाने के लिए रास्ते को साफ कराने की खातिर पुलिस बल का इस्तेमाल करने का विरोध न करने के लिए एस्पर पर पद की शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. मिलर ने कहा कि इस अभियान से प्रदर्शनकारियों के शांतिपूर्ण रूप से एकत्रित होने के अधिकार का उल्लंघन हुआ.

एस्पर ने कहा कि उन्हें पुलिस के इस अभियान की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वह चर्च को हुए नुकसान को देखने और इलाके में नेशनल गार्ड से बातचीत करने के लिए जा रहे हैं.

पेंटागन में एक संवाददाता सम्मेलन में एस्पर ने अपने कदमों का बचाव किया और जोर दिया कि वह अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने कहा, 'राजनीति से दूर रहने के लिए मैं जो कर सकता था मैंने वह सब किया.'

पढे़ं :ट्रंप बोले, स्थिति संभालने के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं होगा

एस्पर तब आलोचनाओं के घेरे में आए जब उन्होंने राज्य के गवर्नरों के साथ बातचीत में कहा कि सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों तथा लूटेरों द्वारा कब्जाए 'युद्ध के मैदान' को अपने नियंत्रण में लेने की जरूरत है. आलोचकों ने उन पर अमेकियों के साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार करके इस संकट का सैन्यीकरण करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details