वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दावेदारों में शामिल डेमोक्रेट कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के भिन्न धड़ों को एक साथ लाने के प्रयास के तहत एक स्वास्थ्य सेवा प्रस्ताव सबके समक्ष रखा. हालांकि उनकी यह कोशिश रंग नहीं लाई और इसके उलट उन्हें लगभग सभी की आलोचना का शिकार होना पड़ा.
प्रगतिशीलों ने इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य लाभ सुविधाओं में नयापन लाने के लिहाज से कमजोर पाया जिसमें 'सभी के लिए चिकित्सा' कानून की बात का अभाव दिखा. वहीं उनसे कुछेक मुद्दों पर मतभेद रखने वाले विरोधियों ने कहा कि वह प्राइमरी में सबसे अहम मुद्दों में से एक पर दृढ़ रुख अपनाए बिना सब कुछ समेटने का प्रयास कर रही हैं.