दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगान संकट : विमान चालक दल के सदस्यों ने बताए मिशन के अंतिम दिन के अनुभव - अफगानिस्तान निकासी अभियान

काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले अमेरिकी वायुसेना के अंतिम विमान के चालक दल के सदस्यों ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को दिए साक्षात्कार में उस दिन के अपने अनुभवों को साझा किया. कैप्टन किरबी वेडान ने कहा कि आखिरी दिन हम बहुत तनाव में थे और उड़ान भरकर वहां से सही-सलामत रवाना होना चाहते थे.

अफगान संकट
अफगान संकट

By

Published : Sep 2, 2021, 6:03 PM IST

वॉशिंगटन : अफगानिस्तान से अमेरिकी की वापसी की प्रक्रिया 31 अगस्त को पूरी हो चुकी है. लेकिन इस मिशन के अंतिम दिन के मंजर अब भी अमेरिकी सेना के पायलटों और चालक दल के सदस्यों के जेहन में ताजा हैं.

इस मिशन के तहत उड़ान भरने वाले अंतिम विमान के चालक दल के सदस्य बताते हैं कि उस दिन आकाश आतिशबाजी और छिटपुट गोलीबारी से जगमगा रहा था और हवाई क्षेत्र हवाई जहाजों के मलबे और नष्ट किए गए उपकरणों से अटा पड़ा था.

अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के अंतिम दिन 31 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पांच अंतिम सी-17 विमान कतार में खड़े थे, जिनके जरिये अमेरिका को अमेरिकी और अफगान नागरिकों को देश से निकालना था. मिशन के अंतिम घंटो के दौरान रनवे पर इन विमानों की हिफाजत के लिये कोई रॉकेट रक्षा प्रणाली नहीं थी. साथ हवाई अड्डे के नियंत्रण केंद्र (एटीसी) पर इन विमानों को निर्देश देने वाला भी कोई नहीं था.

वायु सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ब्रैडन कोलमैन उस मंजर को भयावह बताते हुए कहते हैं कि 'सर्वनाश जैसा मंजर' था. कोलमैन अपने विमान की सुरक्षा के प्रभारी थे.

उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा था, जैसे हम कोई डरावनी फिल्म देख रहे हों. जहां सारे विमान हवाईअड्डे पर नष्ट नजर आ रहे थे. एक विमान था जो पूरी तरह जला हुआ था.'

काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले अमेरिकी वायुसेना के अंतिम विमान के चालक दल के सदस्यों ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को दिए साक्षात्कार में उस दिन के अपने अनुभवों को साझा किया.

पांच विमानों में सबसे अंत में उड़ान भरने वाले एमओओएसई81 विमान की पायलट एयरफोर्स कैप्टन किरबी वेडान ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से बहुत तनाव में थी. हम बस यही चाह रहे थे कि सबकुछ ठीक रहे और हम उड़ान भरकर यहां से सही-सलामत रवाना हो जाएं.'

उन्होंने कहा कि हमारे विमान हवाई अड्डे के उस क्षेत्र में खड़े थे, जहां पर पहले हमला हुआ था. रात के समय एक बार आम नागरिकों का एक समूह वायु क्षेत्र में आकर विमान में चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन विमान की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने उन्हें रोक दिया.

यह भी पढ़ें- अभी भी काबुल में फंसे हैं अमेरिकी नागरिक और डॉग स्कॉयड, बचाने के लिए उठी आवाज

इलिनोइस में स्कॉट एयर फ़ोर्स बेस से, एयर मोबिलिटी कमांड के कमांडर जनरल जैकलीन वैन ओवोस्ट इस मिशन की निगरानी कर रहे थे. वह हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों के संपर्क में थे.

अमेरिकी सेना के 82वें एयरबोर्न डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू अंतिम सी-17 विमान में सवार होने वाले आखिरी सैनिक थे. वह निकासी मिशन के लिए सुरक्षा के प्रभारी थे. विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्होंने संदेश भेजा, 'शाबाश, हमें आप सभी पर गर्व है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details