अटलांटा (अमेरिका) :अमेरिका के तूफान ग्रस्त अलबामा प्रांत (US Typhoon hits Alabama Province) में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में नौ बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को यह जानकारी दी.
अलबामा प्रांत की बटलर काउंटी के कोरोनर वेन गारलॉक ने कहा कि शनिवार को हुई इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के नामों का उल्लेख नहीं किया गया है. यह हादसा संभवत: सड़कों के गीला रहने के कारण हुआ.