दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में तूफान के कारण दो वाहनों की टक्कर से 10 लोगों की मौत, कई घायल - अटलांटा में तूफान

अमेरिका में तूफान (Typhoon in America) के कारण दो वाहनों की टक्कर से दस लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. अलबामा प्रांत की बटलर काउंटी के कोरोनर वेन गारलॉक ने कहा, यह हादसा संभवत: सड़कों के गीला रहने के कारण हुआ.

तूफान
तूफान

By

Published : Jun 20, 2021, 10:55 PM IST

अटलांटा (अमेरिका) :अमेरिका के तूफान ग्रस्त अलबामा प्रांत (US Typhoon hits Alabama Province) में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में नौ बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को यह जानकारी दी.

अलबामा प्रांत की बटलर काउंटी के कोरोनर वेन गारलॉक ने कहा कि शनिवार को हुई इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के नामों का उल्लेख नहीं किया गया है. यह हादसा संभवत: सड़कों के गीला रहने के कारण हुआ.

शनिवार को आया था चक्रवाती तूफान
बटलर काउंटी के शेरिफ डैनी बॉन्ड ने कहा कि इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, घायलों की संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है. अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में शनिवार को एक चक्रवाती तूफान आने के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई, जिसमें दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें : अमेरिका ने ताइवान को 25 लाख कोविड-19 रोधी टीके की खुराक भेजी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details