लॉस एंजिलिस: अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अंत्येष्टि स्थलों में शवों के लिए जगह तक नहीं बची है. दक्षिण कैलिफोर्निया में अंत्येष्टि स्थलों के एक संगठन की ओर से कहा गया है कि उन्हें शोक संतप्त परिवारों को लौटाना पड़ रहा है, क्योंकि यहां शवों के ढेर लग रहे हैं तथा अब और शवों के लिए जगह नहीं बची है.
लॉस एंजिलिस में कॉन्टिनेंटल फ्यूनरल होम की माग्दा मेल्डोनाडो ने कहा, इस क्षेत्र में मैं बीते 40 साल से काम कर रही हूं और मैंने इससे पहले कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है. हमें परिवारों को कहना पड़ रहा है कि हम उनके परिजन को यहां नहीं रख सकते.