दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.20 करोड़ पार, 2.55 लाख से अधिक मौतें

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल केस 12,079,296 हो चुके हैं. कोरोना से हुई मौतों की संख्या 2,55,414 हो चुकी है. बता दें कि अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक कोविड-19 प्रभावित देश है.

By

Published : Nov 22, 2020, 2:13 PM IST

covid cases in america
अमेरिका में कोरोना

वॉशिंगटन :जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 12 मिलियन यानी 1.20 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.

शनिवार को सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, अमेरिका में संक्रमण के 1,20,79,296 मामलों और उससे हुई 2,55,414 मौतों के साथ दुनिया का सर्वाधिक कोविड-19 प्रभावित देश है. कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे स्थान पर है. जहां 1,68,989 मौतें दर्ज की गई हैं.

अमेरिका के लगभग हर राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक संख्या पहले की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ रही है.

शुक्रवार को देशभर में 1,95,500 से अधिक नए कोरोना केस दर्ज किए गए. कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार अमेरिका ने शुक्रवार को अस्पतालों में 82,100 से अधिक कोविड -19 रोगियों की संख्या दर्ज की गई

दूसरी ओर भारत संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. भारत में 90,50,597 मामले सामने आए हैं, जबकि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,726 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश

  • ब्राजील (60,20,164)
  • फ्रांस (21,78,023)
  • रूस (20,47,563)
  • स्पेन (15,56,730)
  • ब्रिटेन (14,97,129)
  • अर्जेंटीना (13,66,182)
  • इटली (13,80,531)
  • कोलंबिया (12,40,531)
  • मेक्सिको (10,25,969)

ऐसे देश जहां 20,000 से अधिक मौतें हुईं

  • मेक्सिको (10,08,23)
  • ब्रिटेन (54,721)
  • इटली (49,261)
  • फ्रांस (48,593)
  • ईरान (44,327)
  • स्पेन (42,619)
  • अर्जेंटीना (36,902)
  • पेरू (35,484)
  • रूस (35,442)
  • कोलंबिया (35,104)
  • दक्षिण अफ्रीका (20,845)

ABOUT THE AUTHOR

...view details