वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने एक ट्वीट में कहा है कि अमेरिका में COVID-19 खा कम्युनिटी ट्रांसमिशन ज्यादा हो रहा है. सीडीसी ने 19 अगस्त को एक ट्वीट में लिखा, '18 अगस्त तक रोजाना नए मामलों का 7 दिन का औसत 1,30,121 है. यह पिछले सप्ताह की तुलना में 13.2% अधिक है, और जून, 2021 में न्यूनतम औसत से 1,016.8% अधिक है.
बता दें कि कोरोना प्रसार पर लगाम लगाने की कवायद के तहत बड़े पैमाने पर कोविड टीके लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सीडीसी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.