वॉशिंगटन : अमेरिका में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण अब हर मिनट कम से कम एक अमेरिकी की मौत हो रही है.
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में अब तक 2,50,537 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.15 करोड़ से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह दुनियाभर में किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है.
जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. जोनाथन रीनर ने कहा कि स्थिति बदतर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को हमने अमेरिका में मौतों की भयानक संख्या देखी. यह तीन हफ्ते पहले संक्रमित लोगों की संख्या को दर्शाती है.
रीनर ने कहा कि दो से तीन सप्ताह पहले, हम प्रतिदिन औसतन 70,000 से 80,000 नए मामले देख रहे थे. मंगलवार को लगभग 1,55,000 नए मामले सामने आए. यदि हम आज 1,700 मौतों पर चिंतित हैं, तो अगले दो से तीन सप्ताह में हम एक दिन में 3,000 लोगों की मौत देखने जा रहे हैं.