दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 : मोरक्को ने दुनिया भर से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई - उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को

कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मोरक्को ने सोमवार से दो सप्ताह के लिए दुनिया भर से आने वाली सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है.

AIRPLANE
हवाई जहाज (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 29, 2021, 4:53 AM IST

रबात : उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को ने कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के तेजी से फैलने के मद्देनजर सोमवार से दो हफ्तों के लिए दुनिया भर से आने वाली उड़ानें स्थगित कर दी हैं. विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह घोषणा की.

मंत्रालय ने ट्वीट किया कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में मिली सफलता को कायम रखने और अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मोरक्को ने यह फैसला लिया. अफ्रीका में कोविड-19 रोधी टीकाकरण में मोरक्को अग्रणी रहा है और इसने महामारी के चलते 2020 में कई महीने अपनी सीमाएं बंद रखी थी.

ये भी पढ़ें - इजराइल ने कोविड-19 वायरस के नए स्वरूप के चलते यात्रा प्रतिबंधों को और कड़ा किया

अफ्रीका महाद्वीप में मोरक्को में, सर्वाधिक संख्या में कोविड के मामलों की पुष्टि हुई थी, लेकिन यह महाद्वीप के टीकाकरण प्रयास में भी अग्रिम मोर्चे पर रहा है. मोरक्को की 66 प्रतिशत आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details