मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी एक लाख के करीब पहुंच गई है.
मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण : कुल मामले 10 लाख से अधिक - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या के मामले में मेक्सिको विश्व में 11वें नंबर पर पहुंच गया है. देश में संक्रमितों की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है.
![मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण : कुल मामले 10 लाख से अधिक covid 19 cases in mexico](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9549006-thumbnail-3x2-image-coronavirus.jpg)
covid 19 cases in mexico
हालांकि अधिकारियों को लगता है कि संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.
स्वास्थ्य महानिदेशक रिकार्डो कोर्टेस अल्काला ने शनिवार देर रात बताया कि संक्रमण के मामलों की संख्या 1,003,253 हो गई है, वहीं कम से कम 98,259 लोगों की मृत्यु हो गई है.