दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : निर्दलीय प्रत्याशी नहीं बन पाएंगे रैपर कान्ये वेस्ट

अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट अब अमेरिका में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए खड़ें नहीं हो पाएंगे. कान्ये वेस्ट ने चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरने की घोषणा की थी जिसे अदालत ने नकार दिया है. पढ़ें विस्तार से...

kanye west
कान्ये वेस्ट

By

Published : Sep 9, 2020, 3:56 PM IST

एरिजोना :एरिजोना की शीर्ष अदालत ने रैपर, रिकॉर्ड निर्माता कान्ये वेस्ट की राज्य में तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरने की कोशिश को नकार दिया है.

इससे महज कुछ देर बाद ही राज्य की 15 काउंटी में से आठ के लिए मतपत्र प्रकाशित करने की समय-सीमा समाप्त होने वाली थी.

अदालत का मंगलवार का यह फैसला एरिजोना से चुनाव लड़ने के रैपर के प्रयास पर विराम लगाता है. उन्होंने निचली अदालत के पिछले हफ्ते के फैसले को चुनौती दी थी जिसने उन्हें चुनाव लड़ने से रोका था.

शीर्ष अदालत ने फैसले में कहा कि वेस्ट के निर्वाचक चुनावी दस्तावेज दायर करने में विफल रहे जिसमें उन्हें अपने नाम और राजनीतिक दलों का जिक्र करना था.

पढ़ें :-अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव

अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति पद के निर्वाचकों द्वारा, 'अभिरूचि के बयानों' को दर्ज करने से पहले एकत्र किए गए नामांकन हस्ताक्षर अमान्य हैं.

वेस्ट कई अन्य राज्यों से चुनाव लड़ने के लिए योग्य साबित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details