रियो डी जेनेरियो : ब्राजील (Brazil) में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (President Jair Bolsonaro) के खिलाफ आधिकारिक जांच की मंजूरी देने के बाद देशभर में बोलसोनारे के खिलाफ प्रदर्शन हुए. राष्ट्रपति पर कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccines) संबंधी एक सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इन आरोपों पर कथित रूप से कार्रवाई नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के खिलाफ आधिकारिक जांच की मंजूरी दी है.
बोलसोनारो के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग
देश के 40 से अधिक शहरों में सैकड़ों-हजारों प्रदर्शनकारियों ने बोलसोनारो के खिलाफ महाभियोग चलाने या कोविड-19 टीकों तक पहुंच मुहैया कराए जाने की मांग की. पारा की राजधानी बेलेम (Belem, the capital of Para) में एक प्रदर्शनकारी ने पोस्टर थाम रखा था. पोस्टर पर लिखा था कि यदि हम कोविड-19 के कारण हर मौत के लिए एक मिनट का मौन रखें, तो हम जून 2022 तक मौन ही रहेंगे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में संक्रमण (infection in Brazil) से पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश रोसा वेबर ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के सरकार के तरीके की जांच कर रही सीनेट की एक समिति के समक्ष हाल में जो गवाही दी गई है, उसी के आधार पर जांच शुरू करने की अनुमति दी जाती है. अभियोजक इस बात की जांच करेंगे कि क्या बोलसोनारो ने एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई में व्यक्तिगत हितों के कारण देरी की है या ऐसा करने से परहेज किया है.