दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील : राष्ट्रपति बोलसोनारो के खिलाफ अदालत ने दी जांच की मंजूरी, देशभर में प्रदर्शन शुरू - राष्ट्रपति बोलसोनारो के खिलाफ

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के खिलाफ जांच की मंजूरी मिलते ही देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने या कोविड-19 टीकों तक पहुंच मुहैया कराए जाने की मांग की.

देशभर में प्रदर्शन शुरू
देशभर में प्रदर्शन शुरू

By

Published : Jul 4, 2021, 2:19 PM IST

रियो डी जेनेरियो : ब्राजील (Brazil) में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (President Jair Bolsonaro) के खिलाफ आधिकारिक जांच की मंजूरी देने के बाद देशभर में बोलसोनारे के खिलाफ प्रदर्शन हुए. राष्ट्रपति पर कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccines) संबंधी एक सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इन आरोपों पर कथित रूप से कार्रवाई नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के खिलाफ आधिकारिक जांच की मंजूरी दी है.

बोलसोनारो के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग

देश के 40 से अधिक शहरों में सैकड़ों-हजारों प्रदर्शनकारियों ने बोलसोनारो के खिलाफ महाभियोग चलाने या कोविड-19 टीकों तक पहुंच मुहैया कराए जाने की मांग की. पारा की राजधानी बेलेम (Belem, the capital of Para) में एक प्रदर्शनकारी ने पोस्टर थाम रखा था. पोस्टर पर लिखा था कि यदि हम कोविड-19 के कारण हर मौत के लिए एक मिनट का मौन रखें, तो हम जून 2022 तक मौन ही रहेंगे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में संक्रमण (infection in Brazil) से पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश रोसा वेबर ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के सरकार के तरीके की जांच कर रही सीनेट की एक समिति के समक्ष हाल में जो गवाही दी गई है, उसी के आधार पर जांच शुरू करने की अनुमति दी जाती है. अभियोजक इस बात की जांच करेंगे कि क्या बोलसोनारो ने एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई में व्यक्तिगत हितों के कारण देरी की है या ऐसा करने से परहेज किया है.

पढ़ें :ब्राजील : महामारी से मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, लोगों ने किया राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

लुइस रिकार्डो मिरांडा का खुलासा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आयात विभाग के प्रमुख (head of Import Department) लुइस रिकार्डो मिरांडा (Luis Ricardo Miranda) ने कहा कि उन पर भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) से दो करोड़ टीकों के आयात को मंजूरी देने के लिए हस्ताक्षर करने का अनुचित दबाव बनाया गया. उन्होंने कहा कि बिल में सिंगापुर स्थित एक कंपनी को चार करोड़ 50 लाख डॉलर का अग्रिम भुगतान करने समेत कई अनियमितताएं थीं.

मिरांडा ने सांसद एवं अपने भाई लुइस मिरांडा के साथ 25 जून को सीनेट समिति के सामने गवाही दी थी. इससे पहले लुइस बोलसोनारो के समर्थक थे. मिरांडा भाइयों ने कहा कि उन्होंने बोलसोनारो को अपनी चिंताओं से अवगत कराया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह संघीय पुलिस से अनियमितताओं की शिकायत करेंगे, लेकिन संघीय पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि ऐसा नहीं किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details