दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : व्हाइट हाउस कार्य बल के दो सदस्य क्वारंटाइन किए गए - Coronavirus strikes

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक बयान में कहा कि सीडीसी के निदेशक डॉ. रॉबर्ट रेडफील्ड अगले दो हफ्तों के लिए घर से काम करेंगे. यह कदम तब उठाया गया, जब यह मालूम चला कि वह व्हाइट हाउस में एक व्यक्ति के बहुत कम संपर्क में आए थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

coronavirus-strikes-staffers-inside-the-white-house
कोरोना वायरस संबंधी व्हाइट हाउस कार्य बल के दो सदस्य पृथक-वास में रहेंगे

By

Published : May 10, 2020, 10:37 AM IST

वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस कार्य बल के दो सदस्यों ने कोरोना से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद अपने आप को क्वारंटाइन करने का फैसला किया है. इससे एक बार फिर यह संकेत मिले हैं कि देश की सबसे सुरक्षित इमारत में काम करने वाले लोग भी इस विषाणु के प्रकोप से अछूते नहीं हैं.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा कि सीडीसी के निदेशक डॉ. रॉबर्ट रेडफील्ड अगले दो हफ्तों के लिए घर से काम करेंगे. यह कदम तब उठाया गया, जब यह मालूम चला कि वह व्हाइट हाउस में एक व्यक्ति के बहुत कम संपर्क में आए थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. बयान में बताया गया कि वह ठीक हैं और उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं.

इससे कुछ घंटों पहले खाद्य एवं औषध प्रशासन ने पुष्टि की थी कि एफडीए आयुक्त स्टीफन हान ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आए, जो संक्रमित पाया गया और वह अगले दो हफ्तों के लिए पृथक-वास करेंगे. वह कोविड-19 संबंधी जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं.

पढ़ें :इंवाका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोरोना से संक्रमित

दो व्यक्तियों को मंगलवार को सीनेट की एक समिति के समक्ष पेश होना था और अब वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे.

उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details