वॉशिंगटन/पेरिस/रोम : दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस महामारी ने अब तक दुनिया में लगभग 14 हजार लोगों की जान ले ली है. वहीं बीते 24 घंटों में अमेरिका में इस वायरस की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में 5,476 लोगों की जान चली गई. वहीं फ्रांस में भी हालात बेकाबू होते दिखाई पड़ रहे हैं. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 112 से बढ़कर सीधे 674 के पार हो गई है. दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या तीन लाख के भी पार पहुंच गई है.
इटली में 59,138 मामलों की पुष्टि, 5,476 लोगों की मौत
कोरोना वायरस महामारी के चलते इटली को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है, लेकिन फिर भी यहां कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है.
सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के नवीनतम जारी आंकड़ों के अनुसार, इटली में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 59,138 मामलों की पुष्टि हुई और इस वैश्विक महामारी के चलते यहां 5,746 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.
एक समाचार एजेंसी ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली के हवाले से कहा कि उत्तरी इटली में 21 फरवरी को पहली बार महामारी फैलने के बाद से वर्तमान में अभी तक 46,638 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि कोविड-19 संक्रमण के चलते 5,746 मौतें हुई हैं.
उन्होंने कहा कि संक्रमित 23,789 लोग अपने घरों में आइसोलेशन में हैं. 19,846 लोग अस्पताल में, जबकि 3,009 लोग आईसीयू में भर्ती हैं.
कोरोना वायरस इमरजेंसी के नेशनल कमिश्नर इंचार्ज एंजेलो ने आगे कहा कि अभी तक कुल 7,024 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने सिविल प्रोटेक्शन स्टाफ के 12 सदस्यों के भी कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है.
दुनियाभर में नए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख के पार पहुंचने के बीच इटली से लेकर भारत और अमेरिका तक की सरकारों ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.
भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रविवार को करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे. वहीं घातक संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 13 हजार के पार पहुंच गई है. इस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित इटली में कारखाने बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें :अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हजार के पार, अब तक 400 मौतें
दुनियाभर के 170 देशों में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 308,130 है. इनमें मरने वाले 13,444 लोग भी शामिल हैं. ये आंकड़े अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रविवार सुबह 11 बजे तक के हैं.
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम सात बजे तक दुनियाभर में 1,702 और लोगों की मौत हुई और 28,674 नये मामले सामने आए.
अमेरिका में 34,000 संक्रमित
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34,000 तक पहुंच गई है और 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रत्येक तीन अमेरिकी लोगों में से एक को घर के भीतर रहने को कहा गया है.
कोविड-19 के नए मामलों के आंकड़े रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर ने बताया कि रविवार शाम तक केंटुकी से रिपब्लिकन सांसद रैंड पॉल समेत 33,546 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 419 हो गई है.
इसी बीच व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन की कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित स्थलों के रूप में पहचान की. राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क में नेशनल गार्ड की तैनाती को भी मंजूरी दे दी.
जर्मनी में कड़े प्रतिबंध, दो से अधिक व्यक्तियों के बैठने पर रोक
जर्मनी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए अपने यहां लगाए गए प्रतिबंधों को और अधिक कड़ा कर दिया है. महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए अंकुश का विस्तार करते हुए यहां दो से अधिक व्यक्तियों के साथ में बैठने पर पाबंदी लग गई है.
एक न्यूज एजेंसी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के हवाले से कहा, 'हमारा अपना व्यवहार संक्रमण को फैलने से रोकने व धीमा करने का सबसे प्रभावी तरीका है.'
ये भी पढ़ें :ग्लोबल कोविड-19 ट्रैकर : अब तक हजारों लोग गंवा चुके हैं जान, जानें कहां-कितनी मौतें
न्यूजीलैंड में लॉकडाउन
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अगले दो दिनों में लॉकडाउन किया जाएगा और इस संदर्भ में कड़े निर्णय लिए गए हैं.
एक समाचार एजेंसी ने अर्डर्न के हवाले से कहा कि न्यूजीलैंड में अगले 48 घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के जवाब में सबसे गंभीर स्थित में प्रयोग में लाए जाने वाले रिस्पॉन्स लेवल फोर को लागू किया जाएगा.
अर्डर्न ने घोषणा करते हुए कहा, 'ये फैसले आधुनिक इतिहास में न्यूजीलैंड के (लोगों के) मूवमेंट्स (आने-जाने) पर सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगा देंगे. यह हल्के में लिया गए निर्णय नहीं है, लेकिन वायरस को फैलने से रोकने और लोगों की जान बचाने का यह हमारे पास सबसे अच्छा मौका है.'
कोरोना महामारी बढ़ने के साथ ही एशियाई बाजारों में भारी गिरावट
एशियाई बाजारों सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारी गिरावट हुई. दुनिया भर में आर्थिक राहत पैकेज की कवायद भी बाजार की धारणा को सुधार नहीं सकी.
अमेरिका में खरबों डॉलर के आपातकालीन राहत पैकेज को सासंदों की मंजूरी नहीं मिलने से बाजार में नकारात्मक घारणा को बल मिला.
कोरोना वायरस से दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 14,300 से अधिक हो गया है और करीब एक अरब लोग अपने घरों में कैद हैं. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसाय बंद हैं और भारी मंदी की आशंका गहरा रही है.
न्यूजीलैंड में चार सप्ताह के लिए बंदी की घोषणा से वेलिंगटन ने 9.3 प्रतिशत का नुकसान उठाया. हांगकांग में हैंग सेंग सूचकाकं 3.7 फीसदी, सिडनी छह फीसदी, शंघाई 2.5 फीसदी और ताइवान 2.8 फीसदी गिरा.
सिंगापुर में 7.5 फीसदी, जकार्ता में चार फीसदी और सियोल में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, डॉलर के मुकाबले येन के सस्ता होने से टोक्यो में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
अर्थशास्त्री और विश्लेषक अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर महामारी का गहरा प्रभाव हो सकता है और सामाजिक संतुलन के उपायों और बंदी के कारण कई उद्योगों को गंभीर नुकसान हो रहा है.
ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक गोल्डमैन सॉक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन चेस ने अमेरिकी की जीडीपी में गिरावट का अनुमान जताया है.
चीन
चीन में सबसे पहले दिसंबर में कोरोना वायरस का मामला सामने आया था. चीन में कोरोना वायरस के 81,054 मामले सामने आये जिसमें 3,261 लोगों की मौत भी शामिल हैं. इसमें से 72,244 लोग ठीक हो गए. देश में शनिवार से 46 नए मामलों और छह लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई.
चीन में तीन दिनों के अंतराल के बाद कोविड-19 का स्थानीय स्तर पर संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस के मामलों को बाहर से आने से रोकने के लिए सोमवार से राजधानी बीजिंग से 12 अन्य शहरों से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पुन:निर्दिष्ट करेगा.
देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस के 46 नये मामलों की पुष्टि हुई है. एनएचसी ने रविवार को कहा कि चीन में शनिवार को छह मौत हुई, जिसमें से पांच मौत हुबेई प्रांत में हुई.