दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या पांच लाख के पार - कोरोना वायरस के आंकड़े

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ऐसे में हर देश अपनी-अपनी तरफ से इस वायरस के खिलाफ लड़ रहा है. इस बीच ब्राजील में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या पांच लाख से भी ज्यादा हो चुकी है. पढ़ें विस्तार से...

corona-cases-rises-to-five-lakh-in-brazil
ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या पांच लाख के पार

By

Published : Jun 1, 2020, 6:34 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 12:27 AM IST

ब्रासीलिया : दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के आंकड़े ब्राजील में पांच लाख से ज्यादा हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 29,000 से अधिक हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में ब्राजील ने कोरोना वायरस के 4,855 नए मामले दर्ज किए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,19,704 हो गई है. वहीं बात अगर मौत के आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटों में 220 मौतें हुईं, जिसके बाद यह आंकड़ा 29,534 पहुंच गया है.

वहीं ब्राजील में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा 2,06,555 तक पहुंच गया है.

शनिवार को, ब्राजील में कोरोना के कुल 498,440 मामलों की पुष्टि हुई थी, जबकि मौतों का आंकड़ा उस वक्त तक 28,834 था. शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 1,124 से 27,878 तक की रिकॉर्ड वृद्धि हुई.

ह्वाइट हाउस ने रविवार को कहा कि अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने के लिए ब्राजील में एंटीमाइरियल दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दो मिलियन खुराक भेजी है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 12:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details