बीजिंग : पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,10,000 के पार हो गई है. साथ ही इससे 4011 से अधिक लोगों की मौत हुई है. चीन इससे सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. चीन में 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. विभिन्न देशों की सरकारें कोरोना वायरस से निपटने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
इटली में 366 मौतें
चीन के बाहर कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रकोप इटली में है. वहां इससे 366 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7375 संक्रमित मामले सामने आए हैं.
दक्षिण कोरिया में 51 की मौत
कोरिया के रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (केसीडीसी) ने बताया कि रविवार को 248 संक्रमण के मामले आए, जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,382 पहुंच गई और 51 लोगों की मौत हो गई है.दक्षिण कोरिया चीन के बाद दूसरा देश है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, दो हफ्ते में पहली बार किसी एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए.
ईरान में 600 नए मामलों की पुष्टि
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईरान में सोमवार को 600 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे संक्रमितों की संख्या 7000 के पार पहुंच गई है. ईरान ने कहा है कि नये कोरोना वायरस से 54 और लोगों की मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 291 हो गई है और इस्लामी गणराज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 8042 हो गयी है.
सिंगापुर में 160 संक्रमित
सिंगापुर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 और मामले सामने आए जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 10 संक्रमितों में तीन विदेश- दो इंडोनेशिया और एक ब्रिटेन- से आए हैं.मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों में 67 को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. बाकी मरीजों की हालत स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
अमेरिका के पनामा में पहली मौत
पनामा के स्वास्थ्य मंत्री रोजेरियो टर्नर ने देश में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि की है, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मध्य अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है.
टर्नर ने पनामा सिटी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार को कहा, 'आठ मरीजों में से एक शख्स आईसीयू में है जबकि एक अन्य की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मौत हो गई है.'
मंत्रालय के अनुसार, बैक्टीरियल न्यूमोनियो से जुड़ी मधुमेह संबंधी दिक्कतों से पहले से जूझ रहे 64 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को कोविड-19 से मौत हो गई. अन्य सात लोग जो संक्रमित पाए गए हैं उनकी आयु 29 से 59 वर्ष के बीच की है तथा वे हाल ही में विदेश गए थे.
कोस्टा रिका के बाद पनामा दूसरा मध्य अमेरिकी देश है जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. कोस्टा रिका में 13 लोग संक्रमित पाए गए.