दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील : जिम में अस्पताल, मरीजों का कम हो रहा तनाव - जिम में अस्पताल

डेल एंटोनिया फील्ड अस्पताल एक जिम के भीतर स्थित है और यह अस्पताल कोरोना मरीजों का तनाव दूर करने के लिए बनाया गया था. मंगलवार को इस अस्पताल ने अपने 180 बेड के 57 प्रतिशत का उपयोग किया है. जिसमें 20 आईसीयू शामिल हैं. बता दें ब्राजील में कोविड-19 से अब तक 38,400 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और लगभग 7,40,000 मामले हैं.

Dell Antonia Field Hospital
डेल एंटोनिया फील्ड अस्पताल

By

Published : Jun 10, 2020, 8:10 PM IST

सैंटो आंद्रे : ब्राजील में साओ पाउलो के बाहरी इलाके में जिम के भीतर डेल एंटोनिया फील्ड अस्पताल बनाया गया था. यह अस्पताल कोरोना मरीजों का तनाव दूर करने के लिए बनाया गया था. इसमें 20 आईसीयू हैं. अब तक 180 बेड के 57 प्रतिशत का उपयोग किया गया है.

डॉक्टर जोस रॉबर्टो डेंट गत 14 अप्रैल से अस्पताल में काम कर रहे है. डॉ. डेंट ने कहा, 'हमें बीमारी का इलाज नहीं करना है. हमें लोगों का इलाज करना है.'

डेल एंटोनिया फील्ड अस्पताल

पढ़े: ईरान में कोरोना की वापसी, सरकार ने की फेस मास्क पहनने की अपील

अधिकतर रोगी वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने परिवारों से बात कर सकते हैं. एक महिला को छुट्टी देने के बाद कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने की अनुमति दी गई थी. वह अपनी मां की देखभाल कर रही थी. इरेस्मा और कैरोलिना की मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी हुई. उन्होंने कर्मचारियों की सराहना की.

ब्राजील में मंगलवार तक 38,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के कुल 7,40,000 मामले सामने आ चुके हैं. ज्यादातर लोगों में कोरोना वायरस के हल्के या मध्यम लक्षण होते हैं. जैसे कि बुखार और खांसी, जो दो से तीन सप्ताह में साफ हो जाते है. कुछ के लिए विशेष रूप से पुराने वयस्कों और मौजूदा स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों में निमोनिया और मृत्यु सहित अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details