दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विश्व में कोरोना : 15 लाख से ज्यादा संक्रमित, 88 हजार से ज्यादा मौतें - corona virus in italy

विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या 15.18 लाख के पार पहुंच गई है. इस वायरस ने करीब 89 हजार लोगों की जान ली है. यूरोपीय देश और अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अमेरिका में मरने वालों की संख्या स्पेन से भी ज्यादा हो गई है. इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण सर्वाधिक मौतें हुई हैं.

corona virus in world update
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 9, 2020, 11:44 AM IST

वाशिंगटन : विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,518,719 हो चुकी है. वहीं इससे मरनेवालों की संख्या बढ़कर 88,502 हो गई है. अमेरिका में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से 1973 मौतें दर्ज की गई, जिससे अमेरिका में मृतकों की कुल संख्या 14,695 हो गई है.

अमेरिका में मृत्यु का आंकड़ा अब स्पेन से अधिक हो गया है, जहां 14,555 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसमें सबसे ऊपर इटली है, जहां 17,669 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के न्यूयॉर्क कोरोना वायरस से 779 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में यहां इस बीमारी से होने वाली अब तक की सर्वाधिक मौत हैं. हालांकि गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि महामारी स्थिर होती दिखाई दे रही है. कुओमो ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 779 लोगों की मौत हुई है, जिससे न्यूयॉर्क राज्य में कोविड-19 से हुई कुल मौतों की संख्या 6,268 हो गई है.

अमेरिका में कोविड-19 से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

यूरोप का आंकड़ा 7,50,000 के पार
यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 7,50,000 के पार चले गए हैं. फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से बुधवार को 541 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की सख्ंया 10,869 पर पहुंच गई.

इटली में सबसे बुरा हाल
इस महामारी से सबसे बुरी तरह इटली प्रभावित हुआ है जहां अब तक कुल 1,35,586 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, स्पेन में 1,46,690 कोरोना के मामले सामने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details