दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 33.02 करोड़ से ज्यादा केस हुए - यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग

दुनिया भर में कोरोनावायरस (coronavirus around the world ) के मामले बढ़कर 33.02 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 55.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 9.64 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है.

corona virus havoc across the world
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 33 करोड़ से ज्यादा केस हुए

By

Published : Jan 18, 2022, 10:17 AM IST

वाशिंगटन: दुनिया भर में कोरोनावायरस (coronavirus around the world ) के मामले बढ़कर 33.02 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 55.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 9.64 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 330,275,734, 5,544,688 और 9,649,807,641 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 66,375,579 और 851,451 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमितों के 37,122,164 मामले हैं जबकि 486,066 मौतें हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 23,015,128 मामले हैं जबकि 621,327 मौतें हुई हैं.

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (15,316,457), फ्रांस (14,283,514), रूस (10,621,410), तुर्की (10,459,094), इटली (8,706,915), स्पेन (8,093,036), जर्मनी (7,991,373), अर्जेटीना (7,094,865), ईरान (6,218,741) और कोलंबिया (5,543,796) है.

ये भी पढ़ें- New Virus Law: फ्रांस में टीका नहीं तो नहीं जा सकेंगे कैफे, रेस्तरां

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (314,838), मेक्सिको (301,334), पेरू (203,376), यूके (152,483), इंडोनेशिया (144,167), इटली (141,104)), ईरान (132,044), कोलंबिया (130,996), फ्रांस (127,957), अर्जेटीना (118,040), जर्मनी (115,624), यूक्रेन (104,663) और पोलैंड (102,305) शामिल हैं.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details