वाशिंगटन: दुनिया भर में कोरोनावायरस (coronavirus around the world ) के मामले बढ़कर 33.02 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 55.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 9.64 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 330,275,734, 5,544,688 और 9,649,807,641 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 66,375,579 और 851,451 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमितों के 37,122,164 मामले हैं जबकि 486,066 मौतें हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 23,015,128 मामले हैं जबकि 621,327 मौतें हुई हैं.