नई दिल्ली : विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,431,706 हो चुकी है. वहीं इससे मरनेवालों की संख्या बढ़कर 82,080 हो गई है.
चीन से दिसंबर में वायरस से संक्रमण का पहला मामला आने से लेकर अभी तक दुनिया के 200 से अधिक देशों में 1,431,706 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से कम से कम 302,150 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है.
दुनियाभर में यह वायरस अपना दायरा बढ़ा रहा है और अब तक 82,080 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमण के 12 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई हैं, जो इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है.
अमेरिका में 24 घंटे में दो हजार मौतें
जॉन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया कि अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना वायरस के दुनिया में सबसे ज्यादा मामले हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क राज्य में मृत्यु दर धीमी हुई प्रतीत होती है. हालांकि राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि यह लापरवाही का वक्त नहीं है. न्यूयॉर्क शहर के कब्रिस्तान के निदेशक पी मर्मो ने कहा कि कब्रिस्तान में सामान्य दोनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा शव आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह 11 सितंबर 2001 के जैसा हाल लग रहा है.
स्पेन में कल 743 मौतें हुईं
स्पेन में मंगलवार को संक्रमण की वजह से 743 लोगों की मौत हुई. सोमवार को फ्रांस में 833 लोगों ने बीमारी की वजह से दम तोड़ा था. इटली में मृतकों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी हुई है.
ब्रिटेन हो सकती हैं 66 हजार मौतें
एक नए शोध में ब्रिटेन में जुलाई तक 66,000 लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है, जो इटली से काफी ज्यादा है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 10 दिन पहले संक्रमित होने कि पुष्टि हुई थी और जब उनकी हालत खराब हुई तो वह खुद आईसीयू में भर्ती होने चले गए. उनके प्रवक्ता ने कहा कि रात में उनकी हालत स्थिर थी. ब्रिटेन में एक दिन में करीब 800 मौतें होने से मृतकों की कुल संख्या 6,200 के करीब पहुंच गई.