न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 10,000 के पार जा पहुंची.
अधिकारियों ने तकरीबन उन 4000 लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया है, जो जांच में कभी संक्रमित नहीं पाए गए. लेकिन उनकी कोविड-19 से मौत की आशंका है. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने एलान किया कि 3,778 लोगों की इस बीमारी से मौत होने की आशंका है.
नए आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र बने इस शहर में इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,367 पर पहुंच गई है.
शहर के स्वास्थ्य आयुक्त ओक्सीरिस बारबोट ने कहा, 'ये आंकड़े विषाणु के हमारे शहर पर पड़े असर को दिखाता है और साथ ही ये इस महामारी के स्तर का पता लगाने में हमारी मदद करेंगे और हमारे फैसलों के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे.'