दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप का दावा- अमेरिका कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर से संभवत: निकल चुका है - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका और यूरोप के कई देश हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौत के बढ़ते आंकड़ों को दरकिनार करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर बीत चुका है. ट्रंप अब पूरे आत्मविश्वास के साथ देश की आर्थिक गतिविधियों को पहले की तरह खोलने पर जोर देने लगे हैं. हालांकि अमेरिका में संक्रमितों और मौत के आंकड़े कुछ और कहानी बयान कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Apr 16, 2020, 12:52 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है और वह गुरुवार को अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेंगे.

ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह स्पष्ट है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'लड़ाई जारी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हमने नए मामलों की अधिकतम संख्या को पार कर लिया है. इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं.'

उन्होंने कहा कि वह संवाददाता सम्मेलन में दिशानिर्देशों की घोषणा करने के वक्त इस पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें-कोविड-19 पर सुरक्षा परिषद की एकजुटता से सभी को लाभ होगा : संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता

वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान 2,600 के करीब लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है.

विश्वविद्यालय के अनुसार, 24 घंटे में 2,569 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही अमेरिका में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,326 पहुंच गई है, जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details