नई दिल्ली/वॉशिंगटन : विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में अब तक 12,73,712 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 69,458 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 208 देशों में इस वायरस का संक्रमण फैल चुका है. यूरोप में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,42,330 मामले सामने आए हैं और 47,093 मौतें हुई हैं.
बता दें कि,कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन में आया था. उसके बाद से दुनिया भर के 208 देशों में इस महामारी के 12.73 लाख अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में से कम से कम 2,33,300 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.
कई देश केवल ऐसे मामलों का ही परीक्षण कर रहे हैं, जिनमें मरीजों के अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है.
अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित
इसके बाद अमेरिका में 8,503 मौतें हुई हैं और 3,12,245 लोग संक्रमित हुए हैं. यह संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है.
इटली में सबसे ज्यादा मौतें
इटली में कोरोना वायरस से 15,362 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1,28,948 लोग संक्रमित हुए हैं और 20,996 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं.