दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : अमेरिका में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - deaths and cases in america

अमेरिका में कोरोना वायरस से 10,800 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,66,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही देश इस इस खतरे से निपटने के लिए सबसे कठिन सप्ताह में प्रवेश कर गया है. पढे़ं खबर विस्तार से...

corona-deaths-and-cases-in-america
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 7, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 12:21 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10,000 के पार हो गई और इसके साथ ही देश इस इस खतरे से निपटने के लिए सबसे कठिन सप्ताह में प्रवेश कर गया है.

इस खतरनाक वायरस से 10,800 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,66,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिकी वैज्ञानिक इसका टीका विकसित करने या सफल रूप से इसके इलाज की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

वैश्विक रूप से इस वायरस से 13 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 74,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में न्यूयॉर्क इस वायरस का केंद्र बना हुआ है और इस शहर में मरने वालों की संख्या 4,758 तक पहुंच गई है और 1,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि यहां नए मामलों और मौत की दर धीमी हुई है.

ह्वाइट हाउस कार्य बल के सदस्यों ने कहा कि नए आंकड़ों के आधार पर गणना में बताया गया है कि इस वायरस से अब 1,00,000 से कम मौत की आशंका है. इससे पहले की गणना में कहा गया था कि इस वायरस से देश में 1,00,000 और 2,00,000 लोगों की मौत हो सकती है.

ट्रंप बोले- भारत ने नहीं भेजी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा तो करेंगे जवाबी कार्रवाई

ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मलेन में कहा कि रोकथाम की नई रणनीति से आशा मिली है. अस्पताल अब बड़ी संख्या में मामलों का देखरेख कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हमने काफी कुछ हासिल किया है लेकिन हमें अभी काफी चीजों से गुजरना है. हम फिर एक कठिन सप्ताह से गुजर रहे हैं. हो सकता है कि एक सप्ताह से ज्यादा समय तक हम कठिन समय से गुजरें लेकिन अंत में काली रात के बाद काफी रोशनी आएगी.'

Last Updated : Apr 7, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details