दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मौतें, मृतकों का आंकड़ा 63 हजार के पार - covid 19

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में पिछले तीन दिनों से लगातार दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है. वहीं अमेरिका का न्यूयॉर्क राज्य देश में कोरोना का केंद्र बना हुआ है. अमेरिका में कोरोना वायरस के 8,75,612 सक्रिय मामले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका में कोरोना
अमेरिका में कोरोना

By

Published : May 1, 2020, 11:07 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे की अवधि के भीतर कोरोना वायरस के कारण 2,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. इ अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी.

दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है. गुरुवार को देश में इस संक्रमण के कारण 2,053 लोगों की मौत हुई और उससे पहले बुधवार को 2,502 और मंगलवार को 2,207 लोगों ने इस संक्रमण के कारण जान गंवाई.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 63881 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में इस महामारी से 10,95,210 लोग संक्रमित हैं.

अमेरिका के एक अस्पताल से बरामद शवों के संबंध कोरोना वायरस से जुड़े

बता दें कि अमेरिका का न्यूयॉर्क का देश में कोरोना महामारी का केंद्र बना हुआ है. राज्य में इस वायरस की चपेट में आने से 23,780 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से 3,10,839 लोग संक्रमित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details