वाशिंगटन: अमेरिकी संसद ने चीन के शिनजियांग क्षेत्र (Xinjiang region of China ) से आयात पर रोक (import ban) लगाने संबंधी एक विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी. विधेयक के प्रावधान के तहत क्षेत्र से आयात किए जाने वाले सामानों को तब तक अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि यह साबित नहीं किया जाता कि बिना जबरन श्रम (forced labour in China) के उत्पादन किया गया.
चीन द्वारा पश्चिमी क्षेत्र में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से शिनजियांग के लाखों मुस्लिम उइगरों के कथित उत्पीड़न पर अमेरिका द्वारा लगाई गई कई तरह की पाबंदियों की दिशा में यह नवीनतम कदम है.