दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी संसद ने चीन में जबरन श्रम को लक्षित आयात पर प्रतिबंध को मंजूरी दी - Xinjiang area

अमेरिकी संसद ने चीन के शिनजियांग क्षेत्र(Xinjiang area ) से आयात पर रोक (import ban) लगाने संबंधी एक विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी. विधेयक के प्रावधान के तहत क्षेत्र से आयात किए जाने वाले सामानों को तब तक अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि यह साबित नहीं किया जाता कि बिना जबरन श्रम(forced labour in China) के उत्पादन किया गया.

US CHINA SANCTIONS
अमेरिकी संसद ने चीन में जबरन श्रम को लक्षित आयात पर प्रतिबंध को मंजूरी दी

By

Published : Dec 17, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 8:51 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी संसद ने चीन के शिनजियांग क्षेत्र (Xinjiang region of China ) से आयात पर रोक (import ban) लगाने संबंधी एक विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी. विधेयक के प्रावधान के तहत क्षेत्र से आयात किए जाने वाले सामानों को तब तक अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि यह साबित नहीं किया जाता कि बिना जबरन श्रम (forced labour in China) के उत्पादन किया गया.

चीन द्वारा पश्चिमी क्षेत्र में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से शिनजियांग के लाखों मुस्लिम उइगरों के कथित उत्पीड़न पर अमेरिका द्वारा लगाई गई कई तरह की पाबंदियों की दिशा में यह नवीनतम कदम है.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 76.10 के निचले स्तर पर पहुंचा

जो बाइडन प्रशासन ने शिनजियांग में कार्रवाई के लिए कई चीनी बायोटेक और निगरानी कंपनियों तथा सरकारी संस्थाओं को लक्षित करते हुए बृहस्पतिवार को नए प्रतिबंधों की भी घोषणा की. अमेरिकी संसद ने विधेयक को हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन(President Joe Biden ) के पास भेज दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 17, 2021, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details