दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी कांग्रेस ने भारत में राजदूत के तौर पर गार्सेटी के नाम को दी मंजूरी - विदेशी संबंध समिति

लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक एम गार्सेटी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के करीबी माने जाते हैं. रैंकिंग सदस्य जिम रिश्च ने जर्मनी के राजदूत पद पर नामांकन के विपक्ष में मत दिया.

Eric Garcetti
मेयर एरिक एम गार्सेटी

By

Published : Jan 13, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 1:05 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस (American Congress) की एक अहम समिति ने भारत में अमेरिका के राजदूत (US Ambassador to India) के तौर पर लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक एम गार्सेटी (Eric Garcetti) के नामांकन को मंजूरी दी है. गार्सेटी के अलावा सीनेट की शक्तिशाली विदेशी संबंध समिति ने बुधवार को 11 अन्य राजदूतों के नामांकन को मंजूरी दी. इनमें जर्मनी में अमेरिका के राजदूत के तौर पर एमी गुटमैन, पाकिस्तान में डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम तथा होली सी में जोए डोनेली के नाम शामिल हैं. अब इन नामों को अंतिम मंजूरी के लिए सीनेट के पटल पर रखा जाएगा.

सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के अध्यक्ष सीनेटर बॉब मेनेंदेज ने इस पर नाराजगी जतायी कि समिति के समक्ष 55 नामांकन अब भी लंबित हैं और दुनियाभर में कई चुनौतियां उनका इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैने इस समिति और सीनेट के समक्ष कई बार कहा है कि लंबे समय तक पदों को रिक्त रखना हमारे हित में नहीं है. रैंकिंग सदस्य जिम रिश्च ने जर्मनी के राजदूत पद पर नामांकन के विपक्ष में मत दिया.

उन्होंने कहा कि मैं डॉ. गटमैन के खिलाफ ‘ना’ में वोट दे रहा हूं लेकिन यह निजी मसला नहीं है. मैं उनके साथ काम करने और जर्मनी के साथ हमारा गठबंधन मजबूत करने के लिए तैयार हूं.

पढ़ें :India US relations in 2022 : कोरोना से लड़ाई, Quad समेत कई अन्य मुद्दों पर साथ बढ़ेंगे दोनों देश

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वह योग्य हैं, उनका लंबा और सफल करियर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह संभवत: यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया (University Of Pennsylvania) में काम करने को लेकर रहा, जो चीन से लाखों डॉलर का चंदा लेता है. अमेरिका के उच्च शिक्षा संस्थानों में विदेशी खासतौर से चीन के प्रभाव का मुद्दा इस समिति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jan 13, 2022, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details