दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नीरा टंडन की उम्मीदवारी को ह्वाइट हाउस का समर्थन, जताई सहयोग की उम्मीद

ह्वाइट हाउस ने कहा कि नीरा टंडन गरिमा, सम्मानित आचरण तथा सहयोग के उच्च मानदंड दिखाएंगी इस बात की उम्मीद है. नीरा को ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के प्रमुख के लिए उम्मीदवार बनाया गया है, जिसका ह्वाइट हाउस ने समर्थन किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

neera tanden
neera tanden

By

Published : Feb 26, 2021, 5:19 PM IST

वॉशिंगटन : ह्वाइट हाउस ने उम्मीद जताई है कि भारतीय-अमेरिकी नीतियों की विशेषज्ञ नीरा टंडन जब बाइडेन प्रशासन में शामिल होंगी तो वह गरिमा, सम्मानित आचरण तथा सहयोग के उच्च मानदंड दिखाएंगी.

ह्वाइट हाउस ने 'ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट' के प्रमुख के लिए टंडन की उम्मीदवारी को समर्थन दिया है.

दरअसल टंडन ने अतीत में ट्विटर पर कई सांसदों, जिनमें उनकी अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद भी शामिल हैं, के खिलाफ बड़ी संख्या में ट्वीट किए थे और उनके इसी आचरण के कारण उनके नाम की पुष्टि में बाधाएं आ रही हैं.

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने गुरुवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब कुछ सप्ताह पहले नीरा के नाम पर सुनवाई हुई तो उन्होंने अपनी पूर्व की टिप्पणियों के लिए माफी मांगी और कहा कि वह ऐसे प्रशासन में शामिल होने जा रही हैं, जहां गरिमा और सम्मानित आचरण तथा सहयोग के उच्च मानदंड की उम्मीद की जाती है, फिर चाहे वह सोशल मीडिया में हो या व्यक्तिगत आचरण.

पढ़ें :-बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को ओएमबी निदेशक पद के लिए नामित किया

साकी ने कहा कि और हम यकीनन उम्मीद करते हैं कि वह मानदंड पर खरी साबित होंगी.

गौरतलब है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के अनेक सांसदों के खिलाफ नीरा ने सैकड़ों ट्वीट किए थे और अब इन सदस्यों ने सीनेट में नीरा के खिलाफ वोट डालने का निश्चय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details