दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी 2022 में नेतृत्व परिवर्तन से पहले अगले महीने महत्वपूर्ण बैठक करेगी - सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) अगले साल बड़े नेतृत्व परिवर्तन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त करने के लिए होने वाले महासम्मेलन से पहले नवंबर में एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी.

जिनपिंग
जिनपिंग

By

Published : Oct 18, 2021, 6:52 PM IST

बीजिंग :चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) अगले साल बड़े नेतृत्व परिवर्तन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए संभवत: तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त करने के लिए होने वाले महासम्मेलन से पहले नवंबर में एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी.

इस संबंध में यहां एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया कि सीपीसी की केंद्रीय समिति आठ से ग्यारह नवंबर तक बीजिंग में अपने पूर्ण सत्र का आयोजन करेगी और इस दौरान बड़ी उपलब्धियों पर संकल्प पारित किया जाएगा तथा पार्टी के 100 साल के कार्यों के ऐतिहासिक अनुभवों की समीक्षा की जाएगी.

सरकार संचालित शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार यह निर्णय चिनफिंग की अध्यक्षता वाली सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की एक महत्वपूर्ण बैठक में हुआ.

पढ़ें - 'मिसाइल' नहीं बल्कि हाइपरसोनिक 'वाहन' का परीक्षण किया : चीन

छठा पूर्ण सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह अगले साल बड़े नेतृत्व परिवर्तन और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के लिए संभवत: तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त करने के वास्ते होने वाले महासम्मेलन से पहले पार्टी की सबसे बड़ी बैठक है।

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details