दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जनवरी के विद्रोह की जांच कर रही समिति ने रिकॉर्ड मांगे - कैपिटल बिल्टिंग

अमेरिकी संसद भवन परिसर में हुए विद्रोह की जांच कर रही सदन की समिति ने रिकॉर्ड मांगा है. समिति ने संघीय खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस संबंध में जानकारी मांगी है.

कैपिटोल हिंसा
कैपिटोल हिंसा

By

Published : Aug 26, 2021, 4:41 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी संसद भवन परिसर में जनवरी में हुए विद्रोह की जांच कर रही सदन की समिति संघीय खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से वे रिकॉर्ड मांग रही है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ के जानलेवा हमले की सांसदों ने समीक्षा की है.

समिति ने इन रिकॉर्ड में उन घटनाओं की जानकारी मांगी है जिससे छह जनवरी को दंगे हुए. इनमें तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और अन्य एजेंसियों के तहत व्हाइट हाउस के भीतर संचार की जानकारी भी शामिल हैं. साथ ही वाशिंगटन में हुई रैलियों के लिए योजना और वित्त पोषण की जानकारी भी मांगी गयी है.

ट्रंप ने बुधवार शाम को एक बयान में समिति पर 'विशेषाधिकार के दीर्घकालीन कानूनी सिद्धांतों' का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

समिति के सदस्य दूरसंचार कंपनियों से कई लोगों के फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए कहने पर भी विचार कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जाए कि दंगों के बारे में कौन जानता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details