दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को लेकर चिली में विरोध प्रदर्शन - extinction rebellion group

चिली की राजधानी सैंटियागो में प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख रास्ते को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है.

सैंटियागो की सड़कों पर धरना देते प्रदर्शनकारी.

By

Published : Jul 27, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 4:45 PM IST

सैंटियागो:एक्सटिंक्शन रिबेलियन समूह के जलवायु कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात को चिली की राजधानी में मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया. जलवायु परिवर्तन पर सरकारी कार्रवाई की मांग करते हुए ये लोग एक गगनचुंबी बिल्डिंग पर प्रोजेक्टर के जरिेए अपना चिन्ह दिखा रहे थे.

सैंटियागो में प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख रास्ते को रोका

आप को बता दें एक्सटिंक्शन रिबेलियन ग्रुप 2018 में यूके में स्थापित किया गया था.

इनका मुख्य उद्देश्य इस साल के सेंटियागो में हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में भाग ले 190 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों पर जलवायुपरिवर्तन पर सरकारी कार्रवाई का दबाव बनाना था.

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने जून में अगले पांच वर्षों में आठ कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों को वापस लेने और 2040 तक राष्ट्रीय ऊर्जा ग्रिड के कुल डीकार्बोनाइजेशन को वापस लेने के कार्यक्रम की घोषणा की.

वर्तमान में 28 कोयला आधारित बिजली संयंत्र हैं जो राष्ट्रों की ऊर्जा मांगों का 40% उत्पादन करते हैं.

पढ़ें-फ्रांस में 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, 146 का साल का टूटा रिकार्ड

एरियल चिंग, एक्सटिंक्शन रिबेलियन ग्रुप राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि हम सोच में एक बदलाव को लाना चाहते हैं, लेकिन चेतना में यह बदलाव किसी भी तरह से अपने आप में पर्याप्त नहीं है, हमें जरूरत है कि अधिकारियों, सरकारों की प्रतिक्रिया हो. हमें केवल अपने व्यक्तिगत व्यवहार को बदलने की जरूरत नहीं है, बल्कि अधिकारी निर्णायक और महत्वाकांक्षी उपाय करें.

विक्टर हर्नांडेज़, टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि मैं काम करने की कोशिश कर रहा हूं और वे मेरा समय बरबाद कर रहे हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें विरोध करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, लेकिन यह तरीका उन लोगों से समय खराब करता है जो काम करने वाले हैं.

Last Updated : Jul 27, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details