दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोलम्बिया : क्लॉडिया लोपेज बनीं बोगोटा की पहली महिला मेयर - कोलम्बिया

कोलम्बिया में हुए सथानीय निकाय चुनाव के दौरान क्लाॉडिया लोपेज को राजधानी बोगोटा की पहली महिला मेयर के रूप में चुना गया है. 49 वर्षीया लोपेज को सार्वजनिक रूप से समलैंगिक माना जाता है. उन्होंने स्थानीय चुनाव में उदारवादी कार्लोस फर्नांडो गलान पर जीत हासिल की.

क्लाउडिया लोपेज

By

Published : Oct 28, 2019, 6:21 PM IST

बोगोटा : कोलम्बिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक मानी जाने वालीं क्लॉडिया लोपेज रविवार को राजधानी बोगोटा की मेयर निर्वाचित होने वाली पहली महिला बन गयी हैं.

सेंटर-लेफ्ट उम्मीदवार 49 वर्षीया लोपेज ने, जिन्हें सार्वजनिक रूप से समलैंगिक माना जाता है, स्थानीय चुनाव में उदारवादी कार्लोस फर्नांडो गलान पर जीत हासिल की. लगभग सारे मतों की गिनती के बाद लोपेज को 35.2 फीसदी वोट मिले जबकि फर्नांडो के हिस्से 32.5 फीसदी वोट रहे.

पूर्व सीनेटर लोपेज ने ट्विटर पर कहा, ' हम न सिर्फ जीते बल्कि हम इतिहास बदल रहे हैं.'

राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने कहा कि देशभर के स्थानीय चुनावों के इतिहास में इस साल सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सेदारी की है.

72 लाख की आबादी वाली राजधानी में लोपेज की जीत को देश में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जहां अब तक उदारवादी पुरुषों के हाथों में नेतृत्व रहा है.

लोपेज ने पिछले हफ्ते एक समाचार एंजेसी से बातचीत में कहा था, 'एक महिला होना गलत नहीं है, दृढ़निश्चयी होना गलत नहीं है, समलैंगिक होना कोई गलत है, एक साधारण परिवार की लड़की होना गलत नहीं है.

पढ़ें - 'कुत्ते' की मौत मारा गया बगदादी: ट्रंप

लगभग 3 करोड़ 60 लाख मतदाताओं ने मेयरों, गवर्नरों और स्थानीय निकायों के लिए वोटिंग की. 116000 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें 37 प्रतिशत महिला प्रत्याशी शामिल थीं. चुनाव से जुड़े एक पर्यवेक्षक ने बताया कि एक चौथाई से ज्यादा निकायों में चुनाव के दौरान हिंसा देखने को मिली.

पूर्व वामपंथी गुरिल्ला एफएआरसी ने दूसरी बार चुनावों में भाग लिया. गौरतलब है कि लगभग आधी सदी तक चले सशस्त्र विद्रोह की समाप्ति के बाद वर्ष 2016 के ऐतिहासिक शांति समझौते में फार्क एक राजनीतिक पार्टी के रूप में तब्दील हो गया था.

पिछले साल के विधायी चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व विद्रोहियों ने कोलम्बिया के दक्षिण-पश्चिम में केवल एक नगरपालिका सरकार में बहुमत हासिल किया.

सोर्स- पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details