वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को लेकर चीन को दोषी ठहराया है. राष्ट्र के लिए अपने वीडियो संबोधन में ट्रंप ने कहा कि चीन ने दुनिया के लिए जो किया है, उसकी वह बहुत बड़ी कीमत चुकाएगा.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ट्रंप ने कहा कि मुझे आपके लिए जो कुछ भी मिला है, उसे में फ्री करने जा रहा हूं. आपको इसके लिए कुछ भुगतान नहीं करना पड़ेगा. जो हुआ, यह आपकी गलती नहीं. यह चीन की लगती है और इसके लिए देश को लेकर ऐसा करने के लिए चीन इसकी भरपाई भी करेगा. यह इस चीज की कीमत है कि उसने (चीन) देश और दुनिया के लिए क्या किया है.
ट्रंप ने आगे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण एक तरह से भगवान का आशीर्वाद ही है, क्योंकि इसने बीमारी के इलाज के लिए संभावित दवाओं से हमें परिचित कराया.