वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के पास अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ा जाएगा. क्योंकि उनके द्वारा चीन के उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने से चीन की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी.
ट्रंप ने एक मीडिया हाउस को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि चीन के साथ समझौता उपयोगी साबित होगा.
उन्होंने कहा कि कई कंपनियां चीन को छोड़कर दूसरे देशों में जा रही हैं, जिससे चीन को काफी परेशानी होगी. ट्रंप ने आगे कहा कि खुद हमारी कंपनिया चीन छोड़ कर जा रही हैं क्योंकि वो चीन द्वारा लगाए गए आयात शुल्क का भुगतान करना नहीं चाहती हैं.
हाल के महीनों में ट्रंप सरकार ने 200 अरब डॉलर के चीन के सामान पर आयात शुल्क को बढ़ा दिया है. जबकि अमेरिका की योजना चीनी सामान पर 300 अरब डॉलर मूल्य का शुल्क और बढ़ाने की है.
ट्रंप का कहना है कि तथ्यों के आधार पर मुझे लगता है कि चीन को समझौता करना पढ़ेगा.
पढ़ें- SCO का मकसद किसी देश को निशाना बनाना नहीं : चीन
उन्होंने कहा, ' चीन अपने उत्पादों पर सब्सिडी देगा क्योंकि वो चाहता है कि लोग काम करते रहें. इसलिए चीन को बहुत भुगतान करना होगा. हमने हमारे देश में आने वाले 250 अरब डॉलर के चीनी सामान पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाया है. इसमें 50 अरब डॉलर के उच्च प्रौद्योगिकी उत्पाद शामिल हैं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आपको उत्पादों की कीमत में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नजर नहीं आएगी. क्योंकि चीन अपनी कंपनियों को सब्सिडी देगा. वो चाहता है कि लोग काम करते रहें. उन्हें प्रतिस्पर्धा में बने रहना है. फिलहाल हम चीन के 300 अरब डॉलर के सामान पर और शुल्क बढ़ाने जा रहे हैं.
चीन द्वारा अमेरिकी सामान पर लगाए गए शुल्क को लेकर ट्रंप ने कहा कि यह चीन के लिए बढ़ी बात होगी हमारे लिए नहीं क्योंकि हम उन देशों से सामान खरीद सकते हैं जहां शुल्क नहीं है. इसलिए यह हमें प्रभावित नहीं करने वाला है.
हालांकि, उन्होंने इस महीने होने वाली जी 20 की बैठक से अलग चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चिनफिंग जी-20 सम्मेलन से दूरी बना सकते हैं.