दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के साथ अब आगे संबंध सुधारना चाहता है चीन - शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन

संयुक्त राज्य के लिए नियुक्त चीनी राजदूत कुई तियानकाई ने कहा है कि अमेरिका और चीन के लिए टकराव से बचना ही सबके हित में होगा. पढें पूरी खबर...

अमेरिका के साथ संबंध सुधारना चाहता है चीन
अमेरिका के साथ संबंध सुधारना चाहता है चीन

By

Published : Aug 5, 2020, 10:33 AM IST

वाशिंगटन : संयुक्त राज्य के लिए नियुक्त चीनी राजदूत कुई तियानकाई ने कहा कि बीजिंग उम्मीद करता है कि हाल ही में वाणिज्य दूतावासों के बंद होने के मुद्दे पर बीजिंग और वाशिंगटन के बीच टकराव से बचें.

मुझे नहीं लगता कि नया शीत युद्ध किसी के भी हित में होगा. एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान राजदूत ने ये बातें कहीं.

अमेरिका में चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण था. अमेरिका के इस फैसले ने बीजिंग को फैसले पर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर किया.

अमेरिका ने पिछले महीने जासूसी के आरोपों के चलते चीन को ह्यूस्टन में अपना वाणिज्यिक दूतावास बंद करने का आदेश दिया था. चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चेंगदू में अमेरिका के वाणिज्यिक दूतावास को बंद करने का आदेश दिया.

राजदूत ने कहा कि चीन अन्य देशों के साथ बातचीत के माध्यम से दक्षिण चीन सागर पर विवाद को हल करने के लिए तैयार है.

दक्षिण चीन सागर, शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन और हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने सहित कई मुद्दों पर अमेरिका और चीन के संबंध हाल के दिनों में खराब हुए हैं.

यह भी पढ़ें - टिकटॉक की बिक्री से आय का बड़ा हिस्सा अमेरिकी ट्रेजरी में जाना चाहिएः ट्रंप

For All Latest Updates

TAGGED:

new Cold War

ABOUT THE AUTHOR

...view details