दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनियाभर में 60 प्रतिशत कोविड-19 रोधी टीके चीन, अमेरिका और भारत को मिले : डब्ल्यूएचओ - vaccines worldwide

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि विश्व भर में वितरित किए गए कोविड-19 रोधी टीकों में से सबसे अधिक टीके चीन, अमेरिका और भारत को मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

vaccine dose
vaccine dose

By

Published : Jun 5, 2021, 5:56 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि अब तक विश्व भर में वितरित किए गए कोविड-19 रोधी दो अरब टीकों में से करीब 60 प्रतिशत टीके महज तीन देशों चीन, अमेरिका और भारत को मिले हैं.

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस के वरिष्ठ सलाहकार ब्रुस एलीवर्ड ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, इस हफ्ते हमें दो अरब से अधिक टीके मिलेंगे, हम टीकों की संख्या और नए कोविड-19 रोधी टीकों के लिहाज से उल्लेखनीय दो अरब टीकों का आंकड़ा पार कर लेंगे. इन्हें 212 से अधिक देशों में वितरित किया गया है.

उन्होंने कहा, अगर हम दो अरब टीकों की तरफ देखें तो 75 प्रतिशत से अधिक खुराक महज 10 देशों को मिली है. यहां तक कि 60 फीसदी टीके तीन देशों चीन, अमेरिका तथा भारत को मिले हैं.

एलीवर्ड ने कहा कि कोवैक्स ने कोविड-19 रोधी टीके 127 देशों में वितरित करने और कई देशों में टीकाकरण अभियान शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उन्होंने बताया कि दो अरब टीकों में से चीन, भारत और अमेरिका को मिली 60 प्रतिशत खुराकों को घरेलू रूप से खरीदा और इस्तेमाल किया गया.

एलीवर्ड ने कहा कि केवल 0.5 प्रतिशत टीके कम आय वाले देशों को गए जो दुनिया की आबादी का 10 प्रतिशत हैं.

पढ़ें :-भारत में पाए गए कोरोना के वेरिएंट पर ज्यादा प्रभावकारी नहीं है फाइजर : लांसेट

उन्होंने कहा, अब दिक्कत यह है कि टीकों की आपूर्ति बाधित हो रही हैं. भारत तथा अन्य देशों में दिक्कतों के कारण बाधाएं हो रही है तथा इस खाई को भरने में मुश्किल हो रही है.

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कम से कम चौथी तिमाही में फिर से टीकों की आपूर्ति शुरू करें.

दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता एसआईआई कोवैक्स को एस्ट्राजेनेका टीकों की आपूर्ति करने वाला अहम संस्थान है. भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण कोवैक्स को टीकों की आपूर्ति बाधित हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details