दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तनावपूर्ण संबंधों के बीच चीन के नए राजदूत छिन गांग पहुंचे अमेरिका, जानें क्या कहा - US China relations

चीन और अमेरिका के बीच तनातनी के चल रहे दौर के बीच बर्फ पिघलती नजर आ रही है. गुरुवार को वाशिंगटन पहुंचे चीन के के नए राजदूत छिन गांग ने अपने बयान में कुछ इसी तरह के संकेत दिए.

China new ambassador, America
चीन और अमेरिका

By

Published : Jul 29, 2021, 4:59 PM IST

बीजिंग: अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच बुधवार को चीन के नए राजदूत छिन गांग (US China Relation) वाशिंगटन पहुंचे. यहां उन्होंने दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक एवं विवादास्पद संबंधों के सामने नए चुनौतियों को रेखांकित किया. हालांकि बेहद सावधानी से दिए बयान में अमेरिका की आलोचना नहीं की.

वाशिंगटन में चीनी दूतावास (Chinese Embassy) की तरफ से पोस्ट किए गए बयान में गांग ने कहा कि चीन और अमेरिका आपसी समझ विकसित करने और अनुकूलन के नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं. वे नए दौर में एक-दूसरे साथ चलने के तरीके खोजने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें: अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति को पिस्तौल से मारने, गला दबाने वाला वीडियो आने के बाद आक्रोश

कहा कि वह ऐसे समय में अमेरिका पहुंचे हैं, जब दोनों देशों के संबंध पिछले कुछ दशकों के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हे. कारोबार, प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, मानवाधिकार और चीन की विदेश नीति समेत कई मामलों पर दोनों देशों के बीच मतभेद हैं.

वर्तमान में चीन में अमेरिका का कोई राजदूत नहीं

गांग (55) हाल में चीन के नौ उप विदेश मंत्रियों में शामिल थे और वह दो बार मंत्रालय के प्रवक्ता रहे हैं. बीजिंग स्थित रेनमिन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर शी यिनहोंग ने कहा कि पश्चिम और अमेरिका के प्रति उनकी सार्वजनिक टिप्पणियां पूर्व चीनी राजदूतों की तुलना में अधिक सख्त हैं. वर्तमान में चीन में अमेरिका का कोई राजदूत नहीं है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन नाटो के पूर्व राजदूत और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निकोलस बर्न्स को इस पद के लिए नामित कर सकते हैं.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details