वाशिंगटन : अमेरिकी विमान कंपनियों ने कहा है कि चीन ने एक दर्जन से अधिक उड़ानों के देश में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. चीन पहले से ही सख्त कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों को और कड़ा कर रहा है.
विमानन क्षेत्र के प्राधिकारियों के अनुसार, दिसंबर के अंत में चीन आने वाली उड़ानों में कुछ यात्रियों में कोविड-19 की पुष्टि के बाद देश ने उड़ानें रद्द करने का आदेश दिया.
अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में डलास-फोर्ट वर्थ से शंघाई के लिए उसकी छह उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि उसे इस महीने के अंत में सैन फ्रांसिस्को से शंघाई के लिए निर्धारित छह उड़ानों को रद्द करना पड़ा. डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि उसने पिछले सप्ताह एक उड़ान रद्द की और इस शुक्रवार को शंघाई के लिए एक और उड़ान रद्द की है.
एयरलाइंस फॉर अमेरिका ने कहा कि यात्रियों पर कम से कम असर पड़े, इसका रास्ता तलाशने के लिए वह अमेरिका और चीन सरकार के अधिकारियों से बात कर रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने अब तक इस घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं की है.