दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के दूत ने हांगकांग के लोगों को शरण देने के संबंध में कनाडा को दी चेतावनी - चीनी राजदूत कोंग पियू

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को चीनी राजदूत ने हिंसक अपराधी करार दिया है. इसके साथ ही कनाडा में चीनी राजदूत कोंग पियू ने ट्रूडो सरकार को कहा है कि वे इन्हें शरण न दें.

china-envoy-warns-canada-against-granting-protesters-asylum
चीन के दूत ने हांगकांग के लोगों को शरण देने के संबंध में कनाडा को दी चेतावनी

By

Published : Oct 16, 2020, 1:48 PM IST

ओटावा :कनाडा में चीन के राजदूत ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह हांगकांग में लागू कि गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की वजह से वहां से भागकर यहां आने वालों को शरण नहीं दें. चीन की ओर से हांगकांग में लागू किए गए इस कानून की खूब आलोचना हुई है.

राजदूत कोंग पियू ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को हिंसक अपराधी करार दिया है और कहा है कि अगर कनाडा उन्हें शरण देता है तो इसे चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में देखा जाएगा.

पिछले साल हांगकांग और चीन की सरकारों के खिलाफ शहर में प्रदर्शन तेज हो गए थे. सरकारों के खिलाफ लोगों की भावनाओं और गुस्से को दबाने के लिए चीन ने हांगकांग में एक नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया, जो 30 जून से प्रभावी है.

पढ़ें :हांगकांग में हस्तक्षेप पर चीन ने कनाडा को दी चेतावनी

इस कानून में अलगाववादी, विध्वंसक और आतंकवादी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के साथ ही शहर के आतंरिक मामले में विदेशी ताकतों के साथ सांठगांठ पर भी रोक लगाई गई है. अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने चीन पर शहर की स्वतंत्रता में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है.

कोंग ने कहा, 'अगर कनाडा वास्तव में हांगकांग की समृद्धि और स्थिरता तथा हांगकांग में कनाडा का पासपोर्ट रखने वाले 300,000 लोगों और हांगकांग एसएआर में बड़ी संख्या में काम कर रही कनाडा की कंपनियों के कल्याण और सुरक्षा के बारे में सोचता है तो आपको हिंसा से लड़ने वाले प्रयासों में सहयोग करना होगा.'

दूसरी ओर अलायंस कनाडा हांगकांग की कार्यकारी निदेशक चेरी वांग ने बताया कि कोंग की टिप्पणी कनाडाई लोगों को सीधे तौर पर दी गई धमकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details