दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में चीनी कंपनियाें पर बाइडेन का शिकंजा, तिलमिला उठा चीन - चीनी कंपनियाें पर अमेरिका

चीन ने अमेरिकी वित्तीय बाजारों तक चीनी कंपनियों की पहुंच को कम करने के लिए नए अमेरिकी कदमों की निंदा की.

अमेरिका
अमेरिका

By

Published : Jul 9, 2021, 8:56 PM IST

बीजिंग :चीन ने अमेरिकी वित्तीय बाजारों तक चीनी कंपनियों की पहुंच को कम करने के लिए नए अमेरिकी कदमों की शुक्रवार को आलोचना करते हुए कहा कि वह ऐसी कंपनियों का बचाव करेगा. लेकिन उसने बदले की संभावित कार्रवाई के बारे में कोई संकेत नहीं दिया.

काली सूची में शामिल कंपनियों की सूची का राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) द्वारा विस्तार किए जाने के बाद 'एसएंडपी डाउ जोन्स' और 'एफटीएसई रसेल' ने अपने सूचकांकों से ऐसी चीनी कंपनियों को हटा दिया. ऐसे सूचकांक स्टॉक और बॉन्ड में अरबों डॉलर के निवेश का आधार हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिका पर राष्ट्रीय शक्ति का दुरुपयोग करने और बिना किसी कारण के चीनी कंपनियों के दमन के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को प्रभावित करने का आरोप लगाया. वांग ने कहा कि चीन अपनी कंपनियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के अमेरिकी प्रयासों को नाकाम करेगा. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई विवरण नहीं दिया.

इसे भी पढे़ं :अमेरिका के 36 राज्यों ने गूगल के खिलाफ किया मुकदमा

बाइडन के तीन जून के आदेश के बाद सूची में शामिल ऐसी चीनी कंपनियों की संख्या बढ़कर 59 हो गयी है जबकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में ऐसी कंपनियों की संख्या 44 थी.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details