दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी इंटेलिजेंस की चेतावनी- कोरोना काल में डेटा हैकिंग की ताक में चीन - पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना

अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसी ने चीन द्वारा अमेरेिका का स्वास्थ्य डाटा चुराने की कोशिश किए जाने को लेकर आगाह किया है. एजेंसी ने इस बाबत लोगों और अधिकारियों को सतर्क रहने की नसीहत भी दी है.

अमेरिकी इंटेल एजेंसी
अमेरिकी इंटेल एजेंसी

By

Published : Feb 3, 2021, 8:20 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 8:58 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका और चीन के संबंधों में जारी कड़वाहट के दौर के बीच नेशनल काउंटरिन्टिनेस एंड सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) ने कहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अमेरिकी स्वास्थ्य डाटा, खासतौर पर डीएनए को हैक करने की कोशिश की थी. एनसीएससी ने कहा कि ऐसा चीन ने कोरोना महामारी के दौर पर किया.

एनसीएससी ने एक पत्र में लिखा है कि सालों से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) ने अमेरिका और दुनिया भर के बड़े हेल्थकेयर डेटा सेट को कानूनी और गैरकानूनी दोनों माध्यमों से इकट्ठा किया है.

पत्र में कहा गया कि अमेरिका से स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों का पीआरसी संग्रह न केवल अमेरिकियों की गोपनीयता के लिए, बल्कि अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी उतना ही गंभीर खतरा है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details