वॉशिंगटन : कोरोना महामारी को लेकरअमेरिका नेएक बार फिर चीन पर निशाना साधा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका सहित शेष विश्व को बहुत नुकसान पहुंचाया है.
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, 'चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका और शेष विश्व को बहुत नुकसान पहुंचाया है.'
इसके अलावा रविवार को ट्रंप ने कहा था कि चीन को उसकी 'गोपनीयता, धोखे और आवरण' के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि उसने पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को फैलाया.
इससे पहले शनिवार को भी अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के बावजूद कोविड-19 के खिलाफ देश की 'प्रगति' का बखान किया.
पढ़ें - कोविड-19 के विश्वव्यापी फैलाव पर चीन की जवाबदेही तय हो : ट्रंप
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन के चुप्पी साधने, धोखाधड़ी करने और पर्दा डालने की वजह से दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है. इसके लिए चीन की पूरी तरह जवाबदेही तय की जानी चाहिए.