सैन डिएगो (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि उसने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवैध रूप से सीमा पार करने की 'कतई बर्दाश्त न करने की नीति' के तहत अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अपने माता-पिता से जुदा किए गए 3,900 से अधिक बच्चों की पहचान की है.
बाइडेन प्रशासन की ओर से दी गई यह जानकारी अमेरिकी आव्रजन इतिहास के उस अध्याय का विस्तार से एक और ब्योरा देता है जिसकी चौतरफा निंदा की गई थी.
बाइडेन प्रशासन के परिवार पुनर्मिलन कार्यबल द्वारा एक जुलाई, 2017 से लेकर ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के समाप्त होने तक माता-पिता से जुदा हुए 3,913 बच्चों की गिनती सरकारी सूचना के आधार पर अदालती दाखिलों में अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन की तरफ से पहचाने गए 5,500 बच्चों की संख्या से काफी कम है.
कार्य बल ने कहा कि उसने 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत माता-पिता से बिछुड़े 'लगभग' सभी बच्चों की पहचान कर ली है लेकिन वह जुलाई से अन्य 1,723 मामलों की समीक्षा करेगा जो कुल मामलों की संख्या 5,636 हो जाएगी जो एसीएलयू के आंकड़ों के करीब पहुंच जाएगा.