वाशिंगटन :अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए चीन के कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग ट्रंप का सहयोग कर रहे हैं. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के तीसरी रात बोलने वालों की सूची में चीनी कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग का भी नाम शामिल था.
चेन एक चीनी एक्टिविस्ट हैं जो जन्म से ही नेत्रहीन हैं. उन्होंने चीन छोड़कर अमेरिका में शरण लिया है.चीन और अमेरिका के बीच उत्पन्न राजनयिक संकट के समय चीनी अधिकारियों ने उन्हें उनकी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका भेज दिया.