दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रेशार्ड ब्रुक्स की मौत के मामले में अधिकारी पर हत्या का आरोप - murder in case of Rashard Brooks

नशे में वाहन चलाते पाए जाने वाले 27 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति रेशार्ड ब्रूक्स की पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद अटलांटा में विरोध प्रदर्शन हुए. इस घटना के बाद एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही पुलिस अधिकारी को सजा देने का निर्णय लिया गया है.

Rashard Brooks death
रेशार्ड ब्रुक्स की मौत

By

Published : Jun 18, 2020, 9:50 PM IST

अटलांटा : अमेरिका में एक श्वेत पुलिस अधिकारी पर अश्वेत रेशार्ड ब्रुक्स की गोली मारकर हत्या करने आरोप लगाया गया है. अभियोजकों ने कहा कि ब्रुक्स घटना के समय घातक खतरा में नहीं था और अधिकारी ने जख्मी व्यक्ति को लातों से मारा और उसके जमीन पर पड़े रहने के बाद भी दो मिनट तक कोई इलाज मुहैया नहीं कराया.

बुधवार को पुलिस अधिकारी पर आरोप तय करते हुए जिला अटॉर्नी पॉल हावर्ड ने कहा कि घटना के समय 27 वर्षीय ब्रुक्स के हाथों में (बिना गंभीर क्षति पहुंचाए हुए बिजली के झटके देने वाली बंदूक) एक स्टन गन था, जिसे उसने अधिकारियों से छीन लिया था और झड़प के दौरान पुलिस कर्मियों पर चलाया था. वह भाग रहा था और अधिकारी गैरेट रोल्फे से 18 फुट तीन इंच की दूरी पर था, इसी दौरान रोल्फे ने गोली चलाना शुरू कर दिया था. स्टन गन का प्रभाव सिर्फ 15 फुट के दायरे में हो सकता है.

गैरेट रोल्फे इस हत्या के आरोप की वजह से जिंदगी भर जेल में रह सकता है या उसे मौत की सजा भी हो सकती है. उस पर 10 अन्य आरोप भी लगाए हैं, जिनमें भी उसे दशकों तक जेल में रहने की सजा मिल सकती है.

पढ़े:पुलिस की गोली से अश्वेत व्यक्ति की मौत के मामले में अधिकारी बर्खास्त

वेंडी रेस्त्रां के बाहर अश्वेत व्यक्ति की मौत के पांच दिन से भी कम समय में पुलिस अधिकारी को सजा देने का निर्णय लिया गया है. ब्रुक्स की मौत के 24 घंटे के भीतर अटलांटा पुलिस प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया. अमेरिका के मिनियापोलिस में पिछले महीने एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉइड की मौत पुलिस की हिरासत में हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details