अटलांटा : अमेरिका में एक श्वेत पुलिस अधिकारी पर अश्वेत रेशार्ड ब्रुक्स की गोली मारकर हत्या करने आरोप लगाया गया है. अभियोजकों ने कहा कि ब्रुक्स घटना के समय घातक खतरा में नहीं था और अधिकारी ने जख्मी व्यक्ति को लातों से मारा और उसके जमीन पर पड़े रहने के बाद भी दो मिनट तक कोई इलाज मुहैया नहीं कराया.
बुधवार को पुलिस अधिकारी पर आरोप तय करते हुए जिला अटॉर्नी पॉल हावर्ड ने कहा कि घटना के समय 27 वर्षीय ब्रुक्स के हाथों में (बिना गंभीर क्षति पहुंचाए हुए बिजली के झटके देने वाली बंदूक) एक स्टन गन था, जिसे उसने अधिकारियों से छीन लिया था और झड़प के दौरान पुलिस कर्मियों पर चलाया था. वह भाग रहा था और अधिकारी गैरेट रोल्फे से 18 फुट तीन इंच की दूरी पर था, इसी दौरान रोल्फे ने गोली चलाना शुरू कर दिया था. स्टन गन का प्रभाव सिर्फ 15 फुट के दायरे में हो सकता है.